लोकप्रिय पोस्ट

B.Pharma course in हिंदी

नमस्कार दोस्तों। आज हम बात करेंगे फार्मेसी से जुड़े  कोर्सेज के विषय मे जैसा कि इस से पूर्व के ब्लॉग मेरे द्वारा कहा गया था।
दोस्तों इस से पूर्व हमने डी.फार्मा कोर्स के बारे में जाना। आज हम जानेंगे बीफार्मा कोर्स के बारे में।
बी.फार्मा - बी.फार्मा पाठ्यक्रम 4 वर्ष का पाठ्यक्रम है। जिसमे छात्रों द्वारा 8 सेमेस्टर पड़े जाते हैं। इसमे सेमेस्टर बेस एग्जामिनेशन सिस्टम होता है।
बीफार्मा कोर्स में प्रवेश लेने हेतु छात्र को 10 +2 यानी 12 पास होना आवश्यक है। तथा छात्र/ छात्रा का साइंस स्ट्रीम से होना आवश्यक है। वह  फिसिक्स, केमिस्ट्री,मैथ्स से या फिसिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में हो सकता है।
इस कोर्स को करने के लिए 12 वी कक्षा में कम से कम 50℅ अंक होना आवश्यक होता है । इस से पर्व हमने जिस डी.फार्मा कोर्स के बारे में जानकारी ली थी । वह कोर्स फार्मेसी के छेत्र में डिप्लोमा कोर्स था तथा यह बी.फार्मा कोर्स  फार्मेसी के चैत्र में डिग्री कोर्स है ।
जो एक की स्नातक स्तर का कोर्स है।
बी.फार्मा  में एड्मिसन के लिये कुछ उच्च स्तरीय एंट्रेंस टेस्ट अलग अलग राज्यों तथा विश्वविद्यालयों द्वारा समय समय पर करवाये जाते  है।जैसे:-
1. BHU B.pharma entrances test.
2.WB JEE entrance test.
3. MHT CET entrance test.
4. GPAT entrance test .
5. BITSAT entrance test.

इन कुछ एंट्रेंस टेस्ट के अलावा वो एंट्रेंस टेस्ट भी बीफार्मा के लिए  होते हैं जिनका विवरण इस से पूर्व के ब्लॉग में मेरे द्वारा बताए गया  हैं।

बीफार्मा कोर्स में 8 सेमेस्टर जो  विषय  छात्र द्वारा पड़े जाते हैं उनकी संख्या तो प्रतेक सेमेस्टर के हिसाब से बहुत ज्यादा है परंतु मूलतः जो विषय  पढ़ाये जाते है। वो निम्न प्रकार हैं।
1.बायोकेमिस्ट्री।
2.ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी।
3.फार्मक्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजी।
4.फार्मक्यूटिकल मैथ्स बायोस्टेटिक्स।

बीफार्मा कोर्स में जो specilization प्रदान की जाती है। वह इस प्रकार है।

1. फार्मक्यूटिकल केमिस्ट्री।
2.फार्मक्यूटिकल टेक्नोलॉजी।
3.क्लीनिकल फार्मेसी।
4. आयर्वेद।
5. फार्मक्यूटिक्स।
6. फार्मेसी प्रैक्टिस।
7.फार्मोकोनोसिय।
8.फार्मोकोलॉयजी।
9.फार्मक्यूटिकल एनालिसिस एंड क्वालिटी इन्शुरन्स।

भारत मे कुछ टॉप कॉलेजेस जिनमे या कोर्स किया जा सकता है उनका नाम तथा साथ ही शुल्क की जानकारी है।

1. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी नई दिल्ली।
शुल्क - 14,50,00 हर साल
Seats की संख्या- 120
एंट्रेंस टेस्ट -NEET

2. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़।
शुल्क - 67,665 कुल
Seats की सांख्य -46
एंट्रेंस टेस्ट- PU- CET

3.मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मक्यूटिकल साइंसेज।
शुल्क- 11  लाख कुल
Seats की संख्या - 100
एंट्रेंस टेस्ट - MET


4. इंस्टीटूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी.
शुल्क - 3.41 लाख कुल
शीटों की संख्या -30
एंट्रेंस टेस्ट - NEET MHT

5. बिरला इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी साइंसेज
शुल्क - 17.38 लाख कुल
शीटों की संख्या - 60
एंट्रेंस टेस्ट- BITS

To be countinue................................
Read countinue in next blog
Thanks



 




My upcoming blog

what is CUCET / CUET.

What is CUCET 

My favourite